मेरठ में मर्डर: खेत में गन्ना छील रहे किसान का दिनदहाड़े काटा गला, मौत के बाद मचा हड़कंप

Meerut Crime News: उत्तरप्रदेश के मेरठ में सनसनीखेज घटना हो गई। मंगलवार (5 नवंबर) को खेत में गन्ना छीलने गए किसान की गला काटकर हत्या कर दी गई।

Updated On 2024-11-05 11:54:00 IST
Azamgarh Crime News

Meerut Crime News: मेरठ में मंगलवार (5 नवंबर) को सनसनीखेज घटना हो गई। घर से गन्ना छीलने खेत गए किसान की गला काटकर हत्या कर दी गई। किसान का मर्डर करने के बाद बदमाश फरार हो गए। खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने किसान का खून से सना शव देखकर पुलिस को सूचना दी। तब तक बड़ी संख्या में गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगा। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। किसान की हत्या क्यों और किसने की? पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद की सवालों के जवाब सामने आएंगे। घटना रोहटा थाना क्षेत्र के किनौनी गांव की है। 

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है 
किनौनी गांव निवासी राधू (40) मंगलवार को सुबह घर से गन्ना छीलने के लिए निकला। खेत पर गन्ना छीलते समय बदमाशों ने धारदार हाथियार से गला काटकर किसान राधू की हत्या कर दी। खेत से गुजर रहे अन्य किसानों ने राधू को खून से सना देखा तो गांव वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर रोहटा पुलिस भारी बल के साथ पहुंची। ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। फोरेंसिक टीम और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।  

मुरादाबाद में दिनदहाड़े प्रिंसिपल की हत्या
उत्तरप्रदेश में खुलेआम अपराध की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार (5 नवंबर) को मुरादाबाद में दिनदहाड़े स्कूल प्रिंसिपल को बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। आसपास के लोग प्रिंसिपल को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मझोला थाना के लाकडी क्षेत्र की है। प्रिंसिपल की मौत से इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Similar News