कानपुर में तेज धमाके के साथ धंसी फर्श: 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा युवक, पड़ोसियों ने बचाया, खाली कराए मकान

कानपुर की हरबंश कॉलोनी में रविवार रात 10 बजे मेट्रो टनल के ऊपर बने मकान की फर्श धंस गई। वहां खड़ा युवक 20 फीट गड्ढे में गिर गया। 5 मकान सील कर लोग अन्यत्र शिफ्ट किए गए हैं। 

Updated On 2024-08-12 11:08:00 IST
Houses collapsed in Kanpur

Kanpur Houses collapsed: उत्तर प्रदेश के कानपुर में तेज धमाके के साथ घर की फर्श धंस गई। इस दौरान कमरे में खड़ा युवक गड्‌ढे में गिर बया। गनीमत रही कि उसने तख्त और पड़ोसी का हाथ पकड़ लिया। किसी तरह उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन कमरे में 20 फीट गहरा गड्‌ढा देखकर हर कोई हैरान था। 

हरबंश मोहाल कॉलोनी में रविवार रात 10 बजे यह घटना मेट्रो टनल की खुदाई के चलते हुई है। सूचना पाकर मेट्रो के अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस ने आसपास के 5 मकानों को सील कर दिया है। इनमें रहने वाले 25 लोगों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। 

धमाके के बाद दीवारों में गहरी दरारें आ गईं हैं। पड़ोस के 4 मकानों में भी इसका असर पड़ा है। घटना के बाद कुछ लोग वहां एकत्रित हो गए और कानपुर मेट्रो के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पार्षद और विधायक भी पहुंचे। मेट्रो के अधिकारियों ने नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है। 

विनोद सिंह की जुबानी, हादसे की कहानी 
हरबंश मोहाल में 62/75 दो मंजिला मकान है। जिसमें विनोद सिंह और उनका परिवार रहता है। फर्स्ट फ्लोर पर विनोद का बेटा शंभूनाथ रहता है, जो तखत पर बैठा था, लेकिन अचानक फर्श धंसने से वह गड्ढे में गिर गया। शंभू ने बताया, कुछ दिन से यहां की जमीन नरम हो गई थी। पैर पड़ते ही दबती थी। शाम को पड़ोसी को बताने के लिए मैंने नरम जमीन पर पैर रखा तो तेज आवाज हुई और अचानक जमीन धंस गई। वक्त रहते पड़ोसी ने तख्त और फिर मुझे पकड़ लिया। उन्होंने मुझे किसी तरह बाहर निकाला। मुझे हल्की खरोच आई है

Similar News