कौन हैं IAS कृति राज: घूंघट में फिरोजाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचीं, फिर कुछ ऐसा किया कि वायरल हो गया VIDEO   

IAS Kriti Raj Firozabad hospital: कृति राज फिरोजाबाद सदर SDM हैं। मंलगवार को सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने आम मरीज बनकर गईं थीं। लाइन लगकर पर्ची कटवाया और डाक्टर से परामर्श के लिए खड़ी रहीं। 

Updated On 2024-03-13 10:45:00 IST
IAS Kriti Raj Firozabad hospital

IAS Kriti Raj Firozabad hospital: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सदर एसडीएम और IAS अधिकारी कृति राज मंगलवार को घूंघट ओढ़कर सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। उन्होंने कतार में खड़े होकर न सिर्फ पर्ची कटवाई, बल्कि आम मरीज की तरह डॉक्टर से परामर्श के लिए लाइन में लग गईं। इस दौरान उन्हें डॉक्टर का व्यवहार ठीक नहीं लगा तो खुद की पहचान सार्वजिनक करते हुए चिकित्सक को फटकार लगाते हुए सख्त हिदातय दी। 

शिकायत मिली थी, डॉक्टर का व्यवहार उचित नहीं 
सदर एसडीएम कृति राज ने बताया कि दीदा माई स्वास्थ्य केंद्र के संबंध में मुझे शिकायत मिली थी। बताया गया कि सुबह 10 बजे के बाद इंजेक्शन कक्ष में कोई मौजूद नहीं था। कुत्ता काटने के बाद बड़ी संख्या में लोग इंजेक्शन लगवाने पहुंचे थे, लेकिन कोई था ही नहीं। हकीकत जानने के लिए मैं वहां गुमनाम रूप से घूंघट में गई थी। डॉक्टर का व्यवहार उचित नहीं लगा। ज्यादातर दवाओं का स्टाक समाप्त हो चुका था। साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। हमने समझाइश दी है। व्यवस्था न सुधरी तो कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।  

कौन हैं IAS कृति राज 
IAS अधिकारी कृति राज झांसी जिले की रहने वाली हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई झांसी में ही हुई है। 2000 के UPSC एक्जाम में 106वीं रैंक हासिल कर IAS बनीं कृति राज अपने अनूठे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनके कार्य करने का तरीका तो विशेष है ही, रहन-सहन और व्यक्तित्व भी सबसे अलग है। सोशल मीडिया में अच्छी खासी फैंस फालोइंग है।इंस्टाग्राम पर उनकी फैशनेबल अंदाज वाली तस्वीरें खूब पसंद की जाती हैं। 

Similar News