UP Triple Murder: गाजीपुर में पति-पत्नी और पुत्र की गला रेतकर हत्या, रात 2 बजे घर लौटे छोटे बेटे को खून से लथपथ मिले शव 

Ghazipur Triple Murder:  गाजीपुर के खिलवा कुसम्ही कला गांव में रविवार रात बदमाशों ने पति-पत्नी और पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी। नंदगंज थाना पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। एसपी ओमवीर सिंह भी ओएसजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

Updated On 2024-07-08 09:16:00 IST
गाजीपुर के पति-पत्नी व बेटे की हत्या के बाद बिलाप करते परिजन।

Ghazipur Triple Murder:  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई है। नंदगंज थाना क्षेत्र के खिलवा कुसम्ही कला गांव में रविवार बदमाशों ने रात पति-पत्नी और पुत्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात से गांव में दशहत का माहौल है। एसपी ओमवीर सिंह ने मौका मुआयना के बाद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए हैं। एसओजी टीम भी घंटों छानबीन करती रही, लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल सका। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। 

यह है पूरा मामला
खिलवा गांव निवासी मुंशी बिंद (45) और उनकी पत्नी देवंती (40) घर के बाहर झोपड़ी में सो रही थीं। जबकि, बड़ा बेटा रामशीष (20) घर में सो रहा था। छोटा पुत्र आशीष आर्केस्ट्रा देखने गया था। रात 2 बजे आशीष घर लौटा तो देखा कि बाहर सो रहे माता-पिता लहूलुहान पड़े हैं। शोर मचाते हुए वह घर के अंदर गया तो बड़ा भाई भी मृत पड़ा था।

आशीष की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। घटना की जाानकारी लगते ही एसपी ओमवीर सिंह भी गांव पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस टीम में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। 

Similar News