Free LPG Cylinder: UP के 1.75 करोड़ परिवारों को होली पर मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, जानें योगी सरकार की स्कीम

Free LPG Cylinder on Holi: योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना के 1.75 करोड़ हितग्राहियों को साल में 2 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला किया है। पहला सिलेंडर दिवाली में मिला।

Updated On 2024-03-09 16:19:00 IST
Free LPG Cylinder on Holi

Free LPG Cylinder on Holi: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार होली पर निशुल्क रसोई गैस देने का फैसला किया है। सरकार के इस निर्णय से होली का त्योहार गरीबों के लिए राहतभरा होने वाला है। योगी सरकार के इस निर्णय का फायदा उत्तर प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को मिलेगा। योगी सरकार ने दिवाली पर भी महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया था। 

दरअसल, योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को साल में 2 सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला किया है। इस निर्णय के तहत पहला सिलेंडर दिवाली दिया गया था। अब होली पर दूसरा सिलेंडर नि:शुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ के करीब हितग्राही हैं। इन हितग्राहियों को होली दिवाली पर दो बार निःशुल्क सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए योगी सरकार ने इस वर्ष 2312 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। 

चंदौली जनपद को 743 करोड़ की सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जौनपुर और चंदौली जनपद में जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने चंदौली जनपद को 743 करोड़ के विकास परियोजनाओं की साैगात दी। 

Similar News