Jalaun Salaghat Accident: उरई से पिकनिक मनाने आए 5 युवक बेतवा नदी में डूबे, तीन के शव बरामद, अन्य की तलाश जारी
Jalaun Salaghat Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन में पिकनिक पहुंचे पांच दोस्त बेतवा नदी के सालाघाट में डूब गए। एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों ने दूसरे दिन तीन के शव बरामद किए हैं। सर्च आपरेशन जारी है।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-05-14 12:13:00 IST
Jalaun Salaghat Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन में बेतवा नदी में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार सुबह गोताखोरों की मदद से 3 युवकों के शव बरामद किए हैं। अन्य की तलाश जारी है। यह लोग सोमवार शाम पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे।
#WATCH | Uttar Pradesh | Five youths drown in Betwa river in Jalaun; NDRF team and divers recover bodies of 3 youths, search operation underway pic.twitter.com/Qg0JsXooHK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 14, 2024