एएमयू: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली सेलीब्रेशन को लेकर बवाल; विरोध में उतरी कारणी सेना 

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अखिल कौशल ने बताया, 9 मार्च को 'होली मिलन' के लिए अनुमति नहीं मांगी है।

Updated On 2025-03-06 15:39:00 IST
AMU Holi Karini Sena protest

Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम को लेकर बवाल शुरू हो गया है। करणी सेना ने गुरुवार (6 मार्च) को इस मुद्दे को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी है कि अनुमति न मिली तो विवि में घुसकर होली मनाएंगे। 

करणी सेना ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें एएमयू प्रशासन पर हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। छात्रों ने भी इस मुद्दे को लेकर कुलपति को पत्र लिखा है। 

छात्रों ने कुलपति को लिखा पत्र
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अखिल कौशल ने बताया कि हम लोग 9 मार्च को 'होली मिलन' कार्यक्रम करना चाहते हैं, लेकिन विवि प्रशासन इसके लिए अनुमति नहीं दे रहा। होली मिलन की अनुमति के लिए 25 फरवरी को वीसी को पत्र लिखा था, अब तक हमें इसकी अनुमति नहीं मिली। 

प्रॉक्टर ने बताया क्यों नहीं मिली अनुमति 

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा, खान 26 फरवरी को पांच छात्रों ने कुलपति को संबोधित पत्र मुझे सौंपा है। इसमें 9 मार्च को होली समारोह के लिए अनुमति मांगी गई है। विश्वविद्यालय में ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ, इसलिए अनुमति नहीं दी गई। 
  • प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र होली सेलीब्रेशन अपने-अपने विभाग और छात्रावासों में मनाते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी विशेष समारोह के लिए अनुमति देने के पक्ष में नहीं है।

करणी सेना की चेतावनी 
अखिल भारतीय करणी सेना के अध्यक्ष यनेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एएमयू के कुछ छात्रों ने एएमयू प्रशासन से 'होली मिलन' समारोह की अनुमति मांगी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। एएमयू में हिंदू छात्रों के साथ ऐसे ही दोहरा बर्ताव किया जाता है। हमने आज प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है। अनुमति नहीं मिली तो 10 मार्च को एएमयू में घुसकर होली मनाएंगे।

Similar News