आगरा की मसाला फैक्ट्री में बड़ा हादसा: लिफ्ट टूटकर गिरने से दो किशोर मजदूरों की दर्दनाक मौत, मालिक फरार

उत्तरप्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया। मसाला बनाने वाली फैक्ट्री में लिफ्ट टूटकर गिर गई। हादसे में 2 किशोर मजदूरों की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया और फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया।

Updated On 2024-08-28 11:08:00 IST
Agra Masala Factory Accident

Agra Masala Factory Accident: आगरा की मसाला फैक्ट्री में बड़ी घटना हो गई। मंगलवार को लिफ्ट टूटकर गिरने से दो किशोर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद संचालक फैक्ट्री में ताला लगाकर भाग गया। मृतक के परिजनों हंगामा किया और फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और देर रात पड़ताल में जुट गई। घटना खंदौली के ग्राम नंदलालपुर की है।

जानें कैसे हुई घटना 
हनुमान नगर के थाना के एत्माउद्दौला निवासी दिलीप अग्रवाल और मोहन अग्रवाल की मसाला फैक्ट्री है। खंदौली के नंदलालपुर की फैक्ट्री में सामान लाने और ले जाने के लिए लिफ्ट लगी है। मंगलवार को फैक्ट्री में काम कर रहे 15 साल के हिमांशु पुत्र राजकुमार और उसका चचेरा भाई सचिन (15) पुत्र बंटी निवासी प्रकाशनगर लिफ्ट से सामान ले कर उतर रहे थे कि अचानक तेज धमाके के साथ लिफ्ट जमीन पर गिर गई। दोनों किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई।

ताला लगाकर भाग गया संचालक 
हादसे के बाद फैक्ट्री संचालक ने किशोरों के परिजन को बताया कि एक्सीडेंट में दोनों बच्चे घायल हुए हैं। परिजन को सूचना देने के बाद संचालक फैक्ट्री में ताला लगाकर भाग गया। परिजन फैक्ट्री पहुंचे तो ताला हुआ था। परिजन ने आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं है बल्कि बेटे की हत्या की गई है।  पुलिस के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

Similar News