मौसम अपडेट: UP में आफत बनकर आई बारिश और बिजली, 10 की मौत; IMD की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और वज्रपात ने मचाई तबाही, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित अन्य जिलों में 10 की मौत। जानें IMD का पूर्वानुमान।

Updated On 2025-09-18 10:40:00 IST

MP Weather Update 

Monsoon 2025 (लखनऊ ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे ज्यादा तीन लोग जौनपुर जिले के थे। सुल्तानपुर गौर गांव में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े दो किशोरों, किशन (15) और अतुल (13), की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा, नोनारी भुड़कुड़हा गांव में एक किसान बहादुर गौतम (50) भी धान के खेत में खाद डालते समय बिजली की चपेट में आ गए।

मिर्जापुर और सोनभद्र में बिजली का कहर  

बारिश और बिजली का कहर सिर्फ जौनपुर तक ही सीमित नहीं रहा। प्रयागराज में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें महेश उर्फ बबलू (20), अभिषेक पटेल (16) और फूलचंद्र पाल (62) शामिल हैं। ये सभी बारिश के दौरान बिजली गिरने का शिकार हुए। वहीं, सोनभद्र के काचन गांव में घर पर बिजली गिरने से अंशिका (13) की जान चली गई, जबकि मिर्जापुर में उर्मिला (45) की जंगल से लकड़ी लाते समय बिजली गिरने से मौत हो गई।

सुल्तानपुर-अमेठी में दीवार गिरने से मौत

बिजली गिरने के अलावा, भारी बारिश के कारण हुए हादसों में भी लोगों की जान गई। सुल्तानपुर के कादीपुर खुर्द गांव में एक बुजुर्ग मंगरू (59) की दीवार गिरने से मौत हो गई। वहीं, अमेठी के इंदरिया गांव में एक तीन साल के बच्चे दिव्यांश की कच्ची दीवार के मलबे में दबकर दुखद मौत हो गई।

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज

राजधानी लखनऊ में भी लगातार मौसम करवट बदल रहा है। भारी बारिश और वज्रपात की वजह से कई जगहों पर हादसे हुए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

राहत कार्य जारी, पीड़ितों को आर्थिक मदद

​राज्य सरकार ने बारिश और बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है। प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।

मौसम विशेषज्ञों ने सलाह

इस मौसम में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि जब बिजली कड़क रही हो तो खुले मैदान, पेड़ और पानी की जगहों से दूर रहें। घर के अंदर रहें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग न करें।

Tags:    

Similar News