लखीमपुर पहुंची गुजरात खीरी ATS: संदिग्ध सोहेल के घर से 'ला इलाहा इल्लल्लाह' लिखा काला कपड़ा किया जब्त! महिलाओं से पूछताछ

एटीएस ने परिवार की महिलाओं से अलग कमरे में पूछताछ कर सुहेल के संपर्क और गतिविधियों की जानकारी जुटाई। सुहेल को आठ नवंबर को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था।

Updated On 2025-11-16 14:50:00 IST

जांच के दौरान एटीएस अधिकारियों ने घर की महिलाओं से एक अलग कमरे में पूछताछ की।

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त हलचल मच गई, जब गुजरात एटीएस ने कथित रूप से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल गिरफ्तार संदिग्ध सुहेल खां के घर गहन छानबीन की।

आठ नवंबर को गुजरात में गिरफ्तार किए गए सुहेल के मामले की जांच अब उसके पैतृक निवास तक पहुंच गई है। शनिवार को हुई इस कार्रवाई में एटीएस ने सुहेल के घर से 'कलमा लिखा काला कपड़ा' समेत कई आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

सिंगाही में एटीएस की दबिश, डेढ़ घंटे चली तलाशी

गुजरात एटीएस की छह सदस्यीय टीम शनिवार को लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में पहुची। स्थानीय थाने में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टीम सीधे मोहल्ला झाला वार्ड नंबर एक स्थित सुहेल के घर गई। दोपहर 2:48 बजे घर में दाखिल हुई एटीएस की टीम ने शाम 4:20 बजे तक, लगभग डेढ़ घंटे तक हर कोने की बारीकी से जांच की।

इस दौरान सुहेल के घर से एक काला कपड़ा जब्त किया गया, जिस पर उर्दू में कलमा लिखा था। इसके अलावा, टीम ने अलग-अलग तरह का साहित्य और कुछ गर्म कपड़े भी अपने साथ ले गई।

परिजनों से गोपनीय तरीके से हुई पूछताछ

जांच के दौरान एटीएस अधिकारियों ने घर की महिलाओं से एक अलग कमरे में पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, इस पूछताछ का मुख्य उद्देश्य सुहेल की शिक्षा, उसके संपर्क में रहे लोग, हाल की गतिविधियां और पिछले कुछ महीनों में उसके व्यवहार और जीवनशैली में आए बदलावों के बारे में जानकारी जुटाना था। अधिकारियों ने घर में मौजूद कुछ दस्तावेजों और मोबाइल फोन की भी गहन जांच की।

सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस पूरे समय मौके पर मुस्तैद रही और एटीएस को सहयोग प्रदान किया।

तीन साल पहले हाफ़िज़ की पढ़ाई के लिए मुजफ्फरनगर गया था सुहेल

सिंगाही के वार्ड नंबर एक का निवासी सुहेल खां, जो पेशे से ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा है, लगभग तीन साल पहले हाफ़िज़ की पढ़ाई करने के लिए मुजफ्फरनगर गया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से महज 15 दिन पहले ही वह गुजरात पहुंचा था, जहा आठ नवंबर को गुजरात एटीएस ने उसे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दबोच लिया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में हुए धमाके के तार जुड़ने के बाद इस मामले की जांच और तेज हो गई है।

स्थानीय पुलिस ने साझा नहीं की पूछताछ की जानकारी

एसपी संकल्प शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि गुजरात एटीएस की एक टीम यहां आई थी। उन्होंने बताया कि टीम ने सुहेल के परिजनों से पूछताछ की और उसके बाद वापस लौट गई। हालांकि, एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि गुजरात एटीएस की टीम ने परिजनों द्वारा दी गई किसी भी जानकारी को स्थानीय पुलिस से साझा नहीं किया है। एटीएस की कार्रवाई की खबर फैलते ही घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Tags:    

Similar News