दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा एंगल: 5 अक्टूबर को शादी समारोह में मिले थे डॉ आदिल और पुलवामा अटैक का आतंकी मुजम्मिल
सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद राठेर और फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी मुजम्मिल शकील के बीच संपर्क 5 अक्टूबर को एक शादी समारोह में हुआ था।
डॉ. आदिल ने अपनी शादी में सहारनपुर के डॉ. बरार, डॉ. असलम समेत चार मुस्लिम डॉक्टरों को ही न्योता दिया था।
सहारनपुर : देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े 'व्हाइट कॉलर टेरर' नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसके तार सीधे तौर पर पुलवामा आतंकी हमले के एक संदिग्ध आतंकी से जुड़ रहे हैं। सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए डॉ आदिल अहमद राठेर और फरीदाबाद से पकड़े गए डॉ मुजम्मिल शकील के बीच का कनेक्शन एक शादी समारोह में हुआ था।
5 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में हुई इस शादी में डॉ आदिल और आतंकी मुजम्मिल की मुलाकात हुई थी, जिसमें सहारनपुर के कई डॉक्टर भी शरीक हुए थे। यह खुलासा दिल्ली मेट्रो पार्किंग ब्लास्ट और फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी की जांच के दौरान हुआ है।
5 अक्टूबर की शादी समारोह और संदिग्ध संपर्क
डॉ आदिल अहमद राठेर, जो जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का निवासी है और सहारनपुर के एक अस्पताल में कार्यरत था, की शादी 5 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में हुई थी। जांच एजेंसियों को पता चला है कि इसी शादी समारोह में आदिल का संपर्क पुलवामा अटैक से जुड़े आतंकी मुजम्मिल से हुआ था।
आदिल शादी के लिए एक महीने की छुट्टी पर कश्मीर गया था और कुछ ही दिन पहले सहारनपुर वापस लौटा था।
शादी में सहारनपुर के डॉक्टरों की मौजूदगी
डॉ. आदिल ने अपनी शादी में सहारनपुर के कई डॉक्टरों को आमंत्रित किया था। यह सामने आया है कि सहारनपुर के डॉ. बरार और डॉ. असलम सैफी समेत सिर्फ चार मुस्लिम डॉक्टरों को ही इस निकाह में न्योता दिया गया था।
एजेंसियों की जांच अब इस बात पर केंद्रित है कि इन डॉक्टरों की मुजम्मिल से कोई सीधी बातचीत हुई थी या नहीं, और क्या वे आदिल के आतंकी कनेक्शन से वाकिफ थे।
सहारनपुर से गिरफ्तारी और टेरर मॉड्यूल का खुलासा
डॉ. आदिल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 6 या 7 नवंबर को सहारनपुर के सरसावा से हिरासत में लिया था। आदिल की निशानदेही पर ही बाद में फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल शकील को पकड़ा गया।
मुजम्मिल के किराए के कमरे से 2,900 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर्स, और टाइमर शामिल थे, बरामद किए गए। आदिल पर आरोप है कि उसने श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज लॉकर में एक एके-47 राइफल रखी थी।
'व्हाइट कॉलर टेरर' नेटवर्क का पर्दाफाश
जांच में पता चला है कि इस आतंकी मॉड्यूल में कई शिक्षित और पेशेवर लोग शामिल थे, जिन्हें 'डॉक्टर मॉड्यूल' या 'व्हाइट कॉलर टेरर' नेटवर्क कहा जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से डॉ. आदिल अहमद राठेर, डॉ. मुजम्मिल शकील, और कथित फिदायीन डॉ. उमर मोहम्मद, साथ ही मुजम्मिल की कथित गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन शाहिद के नाम सामने आए हैं। एजेंसिया जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर से भी इस मॉड्यूल के तार जोड़कर देख रही हैं, क्योंकि डॉ. शाहीन के सादिया के संपर्क में होने की बात सामने आई है।