चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: बॉयज हॉस्टल में वार्डन ने छात्रों को डंडों से पीटा, कैंपस में मचा हड़कंप; वीडियो वायरल
Chaudhary Charan Singh University: उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के केपी बॉयज हॉस्टल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
Chaudhary Charan Singh University: उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के केपी बॉयज हॉस्टल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हॉस्टल वार्डन डी.के. चौहान द्वारा चार छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि वार्डन ने चार छात्रों को सिर्फ एक साथ सोने के कारण निर्दयता से पीटा।
इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली और अनुशासन प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित छात्रों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है- वार्डन पर पहले भी बदसलूकी और मारपीट के आरोप लग चुके हैं, लेकिन हर बार शिकायतों को दबा दिया गया। अब वीडियो सामने आने के बाद छात्र खुलकर बोलने लगे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि केपी हॉस्टल में अनुशासन के नाम पर लंबे समय से उत्पीड़न किया जा रहा है। वार्डन डी.के. चौहान पर मनमानी और रौब दिखाने के आरोप लगाए गए हैं। ताजा घटना के बाद हॉस्टल में डर का माहौल है और अधिकांश छात्र सहमे हुए हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि वार्डन को तुरंत निलंबित नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वार्डन डी.के. चौहान विवादों में आए हों- पूर्व में भी उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब छात्र एकजुट होकर न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं।