सीकर बस हादसा: स्लीपर बस और ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत
सीकर जिले के फतेहपुर में झुंझुनूं बायपास पर देर रात हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
भीषण हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीकर जिले के फतेहपुर में झुंझुनूं बायपास पर देर रात हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बस ड्राइवर कमलेश चौधरी, कंडक्टर मितेश, ट्रक ड्राइवर अमित कुमार और बस यात्री मयंक भाई पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में मितेश को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीच सफर में हादसा
गुजरात के वलसाड निवासी मयंक पटेल अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। वे वैष्णो देवी और शिवखोरी धाम दरशन कर खाटूश्यामजी जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही हादसे ने उनकी खुशियां छीन लीं।
मयंक गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल थे और करीब 8 साल से सेवा में थे। परिवार के साथ हर साल धार्मिक यात्रा पर जाना उनकी आदत थी। इस बार उनके दो छोटे जुड़वां बेटे घर पर ही थे, इसलिए पत्नी साथ नहीं आई थीं।
हादसे से केवल एक घंटे पहले सभी ने साथ बैठकर भोजन किया था
यात्रियों के साथ खाना बनाकर खाने के बाद बस फिर आगे बढ़ी। बाकी लोग सो गए, लेकिन मयंक ड्राइवर के पास जाकर बैठ गया। फतेहपुर में बस जैसे ही सीकर रोड पर मुड़ी, सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मयंक के पिता जसवंत भाई भी घायल हैं और सीकर के एसके हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें अभी तक बेटे की मौत की खबर नहीं दी गई है।
ट्रक ड्राइवर अमित की 2 दिन बाद होनी थी चचेरी बहन की शादी
मृतक ट्रक ड्राइवर अमित (25) दिल्ली से नागौर की तरफ जा रहा था। दुर्घटना से पहले वे और उसके साथी राकेश चिड़ावा में शादी के लिए कपड़े और जूते खरीदकर आए थे। अमित ट्रक हैंडओवर कर गांव जाकर शादी की तैयारियों में शामिल होना चाहता था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।