Student Suicide Case: सीकर में नीट स्टूडेंट फंदे पर लटककर दी जान, 3 दिन पहले ही लिया था एडमीशन
सीकर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या की। तीन दिन पहले ही कोचिंग में लिया था एडमिशन, कारणों की जांच जारी।
NEET Student Suicide: राजस्थान में स्डूडेंट सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोटा के अब सीकर में नीट स्टूडेंट ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक छात्र बालोतरा जिले का रहने वाला था। पुलिस ने शव को सुपुर्द कर परिजनों को सौंप दिया है। मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है।
बता दें, छात्र दिनेश कुमार (20) पुत्र मिश्राराम पटेल निवासी समदड़ी (बालोतरा) तीन दिन पहले ही 9 जुलाई को कोचिंग में प्रवेश लिया था। कोचिंग में एडमीशन होने के बाद वह एक दिन कोचिंग भी गया। इसके बाद कोचिंग नहीं गया। शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे उसका उद्योग नगर थाना क्षेत्र के हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका शव मिला।
नहीं मिला सुसाइड नोट
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर परिजन सीकर पहुंचे और शव को लेकर घर की ओर रवाना हो गए। पुलिस की जांच में कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद नहीं हुआ। वह किन वजहों से ऐसा कदम उठाया, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
उद्योग नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर रोहिताश ने बताया कि मृतक छात्र दिनेश कुमार सूर्य नगर इलाके में स्थित प्राइवेट हॉस्टल में 10 जुलाई को रहने आया। जिसका शव 12 जुलाई को फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को सुपुर्द कर रविवार को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है।