Rajasthan: SI भर्ती 2021 मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी, राज्य सरकार ने नहीं लिया अंतिम फैसला

Rajasthan: राजस्थान के बहुचर्चित केस एसआई भर्ती 2021 को लेकर हाईकोर्ट में आज सोमवार, 26 मई को सुनवाई हुई। कोर्ट ने 1 जुलाई तक का समय राज्य सरकार को दिया है।

Updated On 2025-05-26 12:39:00 IST
Rajasthan High Court

Rajasthan: राजस्थान के बहुचर्चित केस एसआई भर्ती 2021 को लेकर हाईकोर्ट में आज सोमवार, 26 मई को सुनवाई हुई। जिसमें राज्य सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल विज्ञान शाह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर अतिरिक्त समय की मांग की। कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार्य करते हुए 1 जुलाई तक का समय राज्य सरकार को दिया है।

एसआई भर्ती को लेकर कई बार कैबिनेट की बैठक भी हो चुकी है। पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। लेकिन अभी भर्ती को लेकर असमंजस बरकरार है कि भर्ती रद्द होगी या नहीं। क्योंकि इसको लेकर राज्य सरकार भी अंतिम फैसला नहीं ले पाई है।

1 जुलाई तक का मिला समय
राज्य सरकार के वकील जनरल विज्ञान शाह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया। जिसमें हवाला दिया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नीति आयोग की बैठक में दिल्ली में व्यस्त थे, जिसकी वजह से अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। इसके लिए थोड़ा और समय दिया जाए। कोर्ट ने 1 जुलाई तक का समय दे दिया है।

याचिकाकर्ता पक्ष के वकील ने टालमटोल का लगाया आरोप
याचिकाकर्ता पक्ष के वकील हरेन्द्र नील ने सरकार पर ही आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार टालमटोल कर रही है। हालांकि सरकार पक्ष के वकील ने कोर्ट में बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2023 को लेकर 20 मई को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री स्तर पर विचार-विमर्श नहीं हो पाया।

Tags:    

Similar News