3 महीने में दूसरी बार राजस्थान आएंगे अमित शाह, 10 हजार कॉन्स्टेबल को देंगे नियुक्ति पत्र
इससे पहले अमित शाह 13 अक्टूबर 2025 को जयपुर आए थे, जहां उन्होंने जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन महीने के भीतर दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह 10 जनवरी को जयपुर पहुंचेंगे, जहां वे राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में हाल ही में चयनित 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
अमित शाह का इससे पहले 9 जनवरी को जोधपुर आने का भी कार्यक्रम बन रहा है। बताया जा रहा है कि वे जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी महाधिवेशन और ग्लोबल एक्सपो में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक उनके जोधपुर दौरे को लेकर आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।
जयपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राज्य सरकार और संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ चर्चा कर सकते हैं। इस बैठक में आगामी राजनीतिक और प्रशासनिक योजनाओं पर भी मंथन होने की संभावना है।
राज्य स्तरीय समारोह के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों और बटालियनों को निर्देश जारी कर दिए हैं। चयनित पुलिस कॉन्स्टेबलों को जयपुर लाया जाएगा और सभी नव नियुक्त जवान राजस्थान पुलिस के ट्रैक सूट में समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह प्रतीकात्मक रूप से परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढ़म, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा सहित कई वरिष्ठ मंत्री और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन स्तर पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले अमित शाह 13 अक्टूबर 2025 को जयपुर आए थे, जहां उन्होंने जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। साल 2025 में यह उनका चौथा राजस्थान दौरा था। इससे पहले वे 21 सितंबर को जोधपुर, 17 जुलाई को जयपुर और 6 अप्रैल को कोटपूतली के पावटा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं।