Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में भीषण ठंड का कहर, 23 जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2026-01-08 09:50:00 IST

Rajasthan Weather

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इनमें सीकर, झुंझुनूं और जयपुर सहित 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर समेत 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। भीषण ठंड को देखते हुए प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को भी स्कूलों में अवकाश रखा गया है। वहीं, जोधपुर में सरकारी और निजी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।

प्रदेश के कई हिस्सों में हालात ऐसे हैं कि दिन में भी रात जैसी ठंड महसूस हो रही है। बुधवार को श्रीगंगानगर में दिन का तापमान, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर की रात की सर्दी के बराबर दर्ज किया गया। हैरानी की बात यह रही कि राजधानी जयपुर, शेखावाटी के फतेहपुर (सीकर), पिलानी (झुंझुनूं) और चूरू से भी ज्यादा ठंडी रही। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 4 से 5 दिन तक प्रदेश में इसी तरह की कड़ाके की सर्दी बनी रह सकती है।

सीकर के फतेहपुर में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दिल्ली-बीकानेर नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 60 मीटर रह गई। कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 3 डिग्री कम रहा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र पारीक के अनुसार, अगले पांच दिनों में मौसम साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट देखने को मिल सकती है।

वहीं कोटपूतली-बहरोड़ के बहरोड़ क्षेत्र में भी बुधवार रात से घना कोहरा छाया रहा। देर रात और सुबह के समय कोहरा और गहरा हो गया, जिससे नेशनल हाईवे-48 और स्टेट हाईवे पर विजिबिलिटी करीब 100 मीटर तक सिमट गई। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है और जयपुर-दिल्ली रूट की ट्रेनें 30 से 40 मिनट देरी से चल रही हैं। क्षेत्र में रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह के समय ठिठुरन और ज्यादा महसूस की गई।

Tags:    

Similar News

राजस्थान में ठंड का कहर: सीकर समेत 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

राजस्थान में सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 13 घायल