ठंड और कोहरे ने रोकी रफ्तार: राजस्थान में पारा लुढ़का, जयपुर में हालात बिगड़े, जानें आज का मौसम
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण ठंड और घना कोहरा, जयपुर में विजिबिलिटी शून्य के करीब, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं।
Rajasthan Weather Update, 7 January
Rajasthan Weather Update, 7 January: उत्तर भारत में सर्दी ने एक बार फिर अपना तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली से लेकर राजस्थान तक तापमान तेजी से गिर रहा है और घने कोहरे ने हालात और मुश्किल बना दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात से मैदानी इलाकों में ठंड की तीव्रता बढ़ी है, जो आने वाले दिनों में और असर दिखा सकती है। इसी को देखते हुए राजस्थान के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सामान्य से काफी नीचे चला गया तापमान
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 8 से 16 जनवरी के बीच प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री तक कम रह सकता है। कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जिससे सुबह और रात के समय ठिठुरन ज्यादा महसूस की जा रही है।
कई इलाकों में कोहरे से थमी रफ्तार
राजधानी जयपुर समेत बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभागों में घने कोहरे ने सड़कों पर आवाजाही को प्रभावित किया है। कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को धीमी गति से सफर करना पड़ा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिन भी इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं।
ठंड बढ़ने से स्कूलों पर असर
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर कई जिलों में स्कूलों को लेकर अहम फैसले लिए हैं। कुछ जगहों पर प्राथमिक कक्षाओं की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, तो कहीं स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। साथ ही नगर निकायों को अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगे भी राहत के संकेत नहीं
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। खासकर पूर्वी राजस्थान में कोल्ड डे की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।