Rajasthan: ट्रेन की चपेट में आने से RPF कॉन्स्टेबल की मौत, बांदीकुई जंक्शन पर लाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा
Rajasthan: राजस्थान में बांदीकुई जंक्शन के पास आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल दिल्ली से जयपुर जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौत हो गई।
Jaipur-Delhi highway accident
Rajasthan: राजस्थान में बांदीकुई जंक्शन के पास आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल दिल्ली से जयपुर जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को सुपुर्द कर रविवार की सुबह पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। यह हादसा शनिवार की रात का है।
हादसे में जान गंवाने वाले मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान शिवचरण गुर्जर (50) निवासी टोड़ी, राजगढ़ के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बांदीकुई आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थे। घटना को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी रामनलाल ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे कॉन्स्टेबल शिवचरण गुर्जर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें उनकी जान चली गई।
मौके पर हुई मौत
पुलिस के अनुसार मृतक कॉन्स्टेबल शनिवार की रात ट्रेनिंग सेंटर से निकलकर रेलवे लाइन पार कर वृंदावन कॉलोनी स्थित एक परिचित के घर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से दिल्ली से जयपुर की ओर तेज गति से डबल डेकर ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आ जाने से कॉन्स्टेबल शिवचरण गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई।
स्टेशन मास्टर ने दर्ज कराई शिकायत
हादसे की सूचना पाकर मौके पर तुरंत जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल बांदीकुई भेजा, जहां रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया गया। कॉन्स्टेबल शिवचरण के परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां है। सभी की शादियां हो चुकी हैं। हादसे की शिकायत स्टेशन मास्टर ने दर्ज कराई है, जिसके आधार पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।