REET 2025 का सर्टिफिकेट जारी: अभी करें डाउनलोड, सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज

REET 2025 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने REET 2025 का प्रमाण पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। reet2024.co.in से अभी डाउनलोड करें।

Updated On 2025-06-28 16:44:00 IST

REET 2025 Certificate OUT

REET 2025 Certificate: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 का सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अब वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने REET परीक्षा पास की है, वे अपना सर्टिफिकेट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

REET 2025 Certificate क्यों है जरूरी?

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए मान्य REET सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। यह सर्टिफिकेट एक बार के लिए जारी होता है और जीवनभर के लिए वैध होता है। यानी अगर आपने एक बार परीक्षा पास कर ली, तो दोबारा देने की जरूरत नहीं।

REET Certificate पर मौजूद जानकारियां

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा के अंक
  • पंजीकरण संख्या
  • बोर्ड की आधिकारिक मुहर और हस्ताक्षर

अगर किसी भी जानकारी में त्रुटि हो तो तुरंत RBSE से संपर्क करें।

  • REET 2025 Certificate: ऐसे करें डाउनलोड
  • वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।
  • ‘REET 2025 Certificate Download’ लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिखेगा- इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी दोनों सुरक्षित रखें। ये दस्तावेज शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन के समय बेहद महत्वपूर्ण होंगे।

Tags:    

Similar News