Good News: रणथंभौर में टिकट वेंडिंग मशीन से मिलेगा टिकट, रेलवे की तरह बुकिंग की तैयारी

रणथंभौर में पर्यटकों की सुविधा के लिए 1 अक्टूबर से टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी, जिससे बुकिंग प्रक्रिया आसान और पारदर्शी हो सकेगी।

Updated On 2025-07-27 12:34:00 IST

Rajasthan Tourism News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहली बार ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाने की तैयारी कर रहा है। वन विभाग के अनुसार अब रेलवे की तर्ज पर एटीवीएम लगाई जाएंगी, जिससे पार्क भ्रमण के लिए टिकट बुक कराना आसान और तेज हो जाएगा। इससे पर्यटकों को अब टिकट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा आगामी पर्यटन सत्र की शुरुआत यानि 1 अक्टूबर से उपलब्ध हो सकती है। शुरुआत में दो एटीवीएम कियोस्क लगाए जाएंगे, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 25 हजार रुपये प्रति यूनिट है। इन मशीनों की खरीद राजस्थान फाउंडेशन के फंड से की जाएगी।

पर्यटन सीजन में भीड़ से मिलेगी राहत

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर से जनवरी तक और त्योहारों के मौसम में रणथंभौर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। वर्तमान में टिकट विंडो पर लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे पर्यटकों को कई बार घंटों इंतजार करना पड़ता है। एटीवीएम लगने के बाद पर्यटकों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी और बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी।

पहले हो चुका है वेटिंग सिस्टम का प्रयोग

वन विभाग पहले भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग में रेलवे की तर्ज पर वेटिंग सिस्टम लागू कर चुका है। उस प्रणाली में बुकिंग रद्द होने पर प्रतीक्षा सूची वाले पर्यटकों को टिकट आवंटित किया जाता था और टिकट कन्फर्म न होने पर राशि वापस कर दी जाती थी। हालांकि बाद में यह व्यवस्था बंद कर दी गई थी।

जल्द होगी व्यवस्था लागू

रणथंभौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक (पर्यटन) प्रमोद कुमार धाकड़ ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए यह नई तकनीकी पहल की जा रही है। आगामी सत्र से टिकट खिड़की पर एटीवीएम मशीनें लगने से बुकिंग प्रक्रिया न केवल सरल होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।

Tags:    

Similar News