Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में शीत लहर का अलर्ट; माउंट आबू में पारा शून्य पर, जानें आज के मौसम का हाल
राजस्थान में सर्दी तेज, माउंट आबू का तापमान फिर जमाव बिंदु पर। सीकर, नागौर, फतेहपुर में पारा गिरा। अगले दिनों में हल्की राहत की संभावना।
mp में ठंड का कहर
Rajasthan Cold Wave राजस्थान में बर्फीली हवाओं का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु पर दर्ज किया गया, जिससे कई इलाकों में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गईं। सुबह का ठंडा और जमा देने वाला मौसम लोगों को परेशान कर रहा है, हालांकि धूप निकलने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली।
माउंट आबू के अलावा फतेहपुर, नागौर, सीकर, दौसा समेत कई शहरों में भी रात का पारा तेजी से नीचे आया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम ड्राय रहेगा, तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा और फिलहाल शीतलहर से राहत बनी रहेगी।
पिछले 24 घंटे में माउंट आबू के बाद सबसे ठंडा शहर सीकर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5°C दर्ज किया गया। नागौर 5.9°C, फतेहपुर 6.9°C, दौसा 6.7°C, सिरोही 7.4°C, बारां 7.8°C, चूरू और चित्तौड़गढ़ 8.2°C, पिलानी 8.7°C और उदयपुर 9°C तक ठंडा रहा। जयपुर में न्यूनतम तापमान 11.8°C दर्ज हुआ।
अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी देखने को मिली। फतेहपुर में दिन का तापमान 31°C पहुंच गया जबकि सीकर में 29°C, जोधपुर में 30.4°C और जैसलमेर में 31.5°C दर्ज किया गया। बाड़मेर 32.1°C के साथ गर्माया हुआ सा नजर आया।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राज्य के दक्षिणी इलाकों में पूर्वी हवाओं का प्रभाव बढ़ने वाला है। इससे अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। कोटा और उदयपुर संभाग में इसका असर ज्यादा दिखेगा, जहां सर्दी में मामूली कमी आने की संभावना है। राजस्थान में ठंड का यह दौर फिलहाल जारी रहेगा, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक दिन और रात के तापमान में अब थोड़ी स्थिरता देखने को मिलेगी।