राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज: कहीं उमस, कहीं बारिश के आसार

राजस्थान में मानसून सक्रिय, कई जिलों में बारिश की संभावना। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, उमस और बिजली गिरने की आशंका बरकरार।

Updated On 2025-07-03 12:50:00 IST

मौसम अपडेट।

Rajasthan Weather: जुलाई की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश की बूंदाबांदी भी देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिनों में पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

राजधानी जयपुर समेत अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में सुबह और शाम के समय हल्की हवाओं के साथ उमस बढ़ी है। हालांकि उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में बादल गरजने और हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी प्रदेश में मानसून की सक्रियता को बढ़ा रही है।

अगले सप्ताह भी बारिश की संभावना
पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे जिलों में अभी भी गर्मी का असर जारी है, लेकिन अगले सप्ताह वहां भी हल्की बारिश की संभावना है। किसानों के लिए यह मौसम बदलाव राहत भरा साबित हो सकता है, खासकर खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी आएगी।

लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश के दौरान बिजली गिरने और जलभराव जैसी स्थितियों में सतर्क रहें। प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि बारिश प्रभावित क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था की निगरानी की जाए। प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है और आने वाले दिनों में अधिकांश जिलों में वर्षा की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।

Tags:    

Similar News