मौसम: राजस्थान में 31 अगस्त तक कैसा रहेगा Weather? यहां जानें

राजस्थान मौसम: 31 अगस्त को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना। बारां, राजसमंद और उदयपुर में अत्यधिक बारिश की संभावना। अपडेट रहें और सावधानी बरतें।

Updated On 2025-08-29 12:57:00 IST

भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan weather: राजस्थान में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। अगले दो सप्ताह तक इसका प्रभाव जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त को तीन जिलों में अत्यंत भारी बारिश और 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। आज प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सज्जनगढ़ बांसवाड़ा में 136 मिलीमीटर दर्ज की गई है।



29 से 31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अगले सप्ताह भारी बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण राजस्थान में 30 अगस्त को बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में भीषण बारिश की संभावना है। जोधपुर-बीकानेर संभाग में 29 से 31 अगस्त के बीच भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

31 अगस्त को बारां, राजसमंद और उदयपुर जिलों में अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, कोटा, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के लिहाज से अलर्ट जारी कर तैयारी तेज कर दी है।

प्रशासन ने लोगों से की अपील

भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम संबंधी सूचनाओं पर ध्यान दें और आवश्यक सावधानी बरतें। पानी भरे जगहों पर न जाएं। जरूरी सामानों की पहले से खरीदारी कर घर में रखें। ताकि बारिश के समय घर से बाहर न निकलना पड़े।

Tags:    

Similar News