राजस्थान में देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 48 IAS अफसरों के विभाग बदले, नए चीफ सेक्रेटरी के बाद बड़ा बदलाव
राजस्थान सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 48 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। नए चीफ सेक्रेटरी वी. श्रीनिवास की नियुक्ति के बाद सीएम ऑफिस, इंडस्ट्री, टूरिज्म, हेल्थ और फाइनेंस विभागों में बड़े बदलाव हुए हैं। पूरी अपडेट यहां पढ़ें।
राजस्थान में 48 IAS अफसरों के विभाग बदले।
राजस्थान सरकार ने शुक्रवार देर रात इस साल का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 48 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। नए चीफ सेक्रेटरी वी. श्रीनिवास की नियुक्ति और पूर्व चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत के सेंट्रल डेप्युटेशन पर जाने के बाद इसे मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
सबसे बड़ा बदलाव सीएम ऑफिस में हुआ है। सीएम के एसीएस शिखर अग्रवाल को इंडस्ट्री डिपार्टमेंट भेजा गया है, जबकि वाटर सप्लाई के एसीएस अखिल अरोड़ा अब मुख्यमंत्री के नए एसीएस होंगे। रोडवेज के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी एसीएस प्रवीण गुप्ता की जिम्मेदारियां काफी बढ़ाई गई हैं। अब वे एसीएस टूरिज्म, आर्ट एंड कल्चर, आरटीडीसी चेयरमैन और आमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ जैसे अहम पदों का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे। वहीं, इंडस्ट्रीज के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे आलोक गुप्ता को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। उनकी जगह इंडस्ट्रीज में शिखर अग्रवाल को तैनात किया गया है।
टूरिज्म और आर्ट एंड कल्चर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश यादव को सेक्रेटेरिएट से हटाकर डीजी, HCM RIPA नियुक्त किया गया है। वित्त विभाग में नवीन जैन को फाइनेंस (एक्सपेंडिचर) से हटाकर GAD भेजा गया है, जहां वे कैबिनेट सेक्रेटेरिएट, प्रोटोकॉल और दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर को भी संभालेंगे।
हेल्थ सेक्टर में, प्रमोशन के बाद गायत्री राठौर को प्रिंसिपल सेक्रेटरी मेडिकल एजुकेशन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। दिनेश कुमार को रेवेन्यू से एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स भेजा गया है। मंजू राजपाल को एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और सीड कॉर्पोरेशन की चेयरमैनशिप जैसे तीन बड़े विभागों की जिम्मेदारी मिली है।
महिला एवं बाल विकास विभाग अब भवानी सिंह देथा संभालेंगे, जबकि रवि जैन को लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के साथ डीएलबी कमिश्नर और JCTCL चेयरमैन का भी अतिरिक्त चार्ज मिला है। नई नियुक्तियों में बाबूलाल गोयल (देवस्थान कमिश्नर), बचनेश कुमार अग्रवाल (राजफेड एमडी), शुभम चौधरी (हॉर्टिकल्चर कमिश्नर) और इकबाल खान (दिव्यांगजन कमिश्नर/सेक्रेटरी) शामिल हैं।
IAS ट्रांसफर लिस्ट: मुख्य बदलाव
प्रवीण गुप्ता का कद बढ़ा — पर्यटन, कला-संस्कृति, RTDC चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी
आलोक गुप्ता को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनाया
डॉ. रवि सुरपुर को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हटाकर आईटी विभाग भेजा
राजेश यादव पर्यटन से हटाए गए, DG, HCM RIPA बनाकर सचिवालय से बाहर भेजा
वित्त, राजस्व व अन्य विभाग
नवीन जैन— वित्त विभाग से GAD में भेजे गए
राजन विशाल— कृषि से वित्त विभाग में ट्रांसफर
जोगाराम— राजस्व और पंचायतीराज सचिव बने
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग
गायत्री राठौड़— मेडिकल एजुकेशन का भी जिम्मा
अंबरीश कुमार— मेडिकल एजुकेशन से खाद्य विभाग में तबादला
सामाजिक न्याय/महिला-बाल विकास
भवानी सिंह देथा— महिला एवं बाल विकास विभाग में ट्रांसफर
इकबाल खान— दिव्यांगजन कमिश्नर/सेक्रेटरी (पहले से उल्लेखित बड़े फेरबदल का हिस्सा)
कृषि, उद्यानिकी, ऊर्जा विभाग
मंजू राजपाल— कृषि, उद्यानिकी और सीड कॉर्पोरेशन की चेयरमैनशिप— तीन बड़े विभागों की जिम्मेदारी
शुभम चौधरी— उद्यानिकी आयुक्त नियुक्त
रोहित गुप्ता— उद्योग आयुक्त से रिन्यूएबल एनर्जी विभाग में तबादला
संभागीय आयुक्त नियुक्ति
नलिनी कठोतिया— भरतपुर संभागीय आयुक्त
अनिल अग्रवाल— कोटा के संभागीय आयुक्त
अन्य अहम नियुक्तियां
रवि जैन— DLB आयुक्त + JCTCL चेयरमैन
बाबूलाल गोयल— देवस्थान आयुक्त
बचनेश अग्रवाल— राजफेड के MD
डॉ. नीतीश शर्मा— मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव
चार APO अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई
दीया कुमारी के SA ललित कुमार का भी तबादला