राजस्थान में हाई अलर्ट: भीड़ वाली जगहों पर चेकिंग, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त

दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए जोरदार धमाके के बाद पूरे राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। राज्यभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Updated On 2025-11-11 10:07:00 IST

दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए जोरदार धमाके के बाद पूरे राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। राज्यभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राजस्थान एटीएस, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सभी जिलों में सतर्क कर दिया गया है। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर RAC के जवान तैनात किए गए हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थलों पर पुलिस की विशेष तैनाती की गई है।

एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि सभी एजेंसियों को सतर्क किया गया है और हर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने सभी एसपी और डीसीपी की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने आदेश दिया कि सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अधिकतम पुलिस बल तैनात किया जाए और बम स्क्वॉड को हाई अलर्ट पर रखा जाए। साथ ही, कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि अफवाहें और भ्रामक खबरें फैलने से रोकी जा सकें। पुलिस ने होटल, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों में ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी एकत्र करने के निर्देश जारी किए हैं।

राजस्थान के सभी जिलों में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकन्नी हैं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या एटीएस को देने की अपील की गई है।

Tags:    

Similar News