मुफ्त बिजली योजना: राजस्थान में 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

राजस्थान में 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा। 27 लाख को सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी ₹17,000 सब्सिडी और केंद्र से अतिरिक्त सहायता।

Updated On 2025-07-13 12:11:00 IST

Free Electricity in Rajasthan

Rajasthan: राजस्थान सरकार की नई मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश के 1.04 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिले और पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम से कम हो। इसके लिए केंद्र सरकार से भी सब्सिडी मिलेगी।

बता दें, इस योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं की मासिक खपत 150 यूनिट से अधिक है, उन्हें अपनी छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाने होंगे। इस श्रेणी में प्रदेश के करीब 27 लाख उपभोक्ता आते हैं। इन उपभोक्ताओं को डिस्कॉम की ओर से सीधे 17,000 रुपये की सब्सिडी उनके बैंक खातों में दी जाएगी। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार से भी अलग से सब्सिडी मिलेगी।

स्वंय भी लगवा सकते हैं सोलर

सरकार अपना फोकस सबसे ज्यादा उन 77 लाख उपभोक्ताओं पर कर रही है, जिनकी मासिक खपत 150 यूनिट से कम है। ऐसे उपभोक्ताओं को विकल्प दिया जाएगा कि वे चाहें तो डिस्कॉम से सोलर पैनल लगवा सकते हैं या स्वयं भी इसे स्थापित कर सकते हैं। दोनों विकल्प दिए गए हैं।

78 हजार तक मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार की इस योजना को केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। ‘पीएम सूर्यघर योजना’ के तहत केंद्र सरकार अधिकतम तीन किलोवाट तक सोलर सिस्टम लगाने पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देगी।

डिस्कॉम का मानना है कि अधिक बिजली खपत वाले उपभोक्ता आर्थिक रूप से सक्षम हैं, इसलिए उन्हें योजना के दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से न सिर्फ उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य में स्वच्छ ऊर्जा को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Tags:    

Similar News