राजस्थान में अब कोटा कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च में जुटे सेना के जवान

राजस्थान में सोमवार सुबह एक बार फिर बम धमकी का सिलसिला सामने आया है। कोटा के कलेक्ट्रेट और एक कोचिंग सेंटर के साथ-साथ जयपुर हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Updated On 2025-12-08 14:16:00 IST

राजस्थान में सोमवार सुबह एक बार फिर बम धमकी का सिलसिला सामने आया है। कोटा के कलेक्ट्रेट और एक कोचिंग सेंटर के साथ-साथ जयपुर हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल आते ही कोटा और जयपुर दोनों जगहों पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं और पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी गई।

कोटा में धमकी का ईमेल कलेक्टर की ऑफिशियल आईडी पर सुबह करीब 7:20 बजे आया। ईमेल में लिखा था कि कोटा कलेक्ट्रेट और जवाहर नगर स्थित शिखर कोचिंग सेंटर को RDX बम से उड़ा दिया जाएगा। ईमेल भेजने वाले ने खुद को केरल का निवासी बताते हुए धमकी की जिम्मेदारी ली है। सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट को खाली करवाया गया और पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए।

कोटा कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि धमकी बेहद गंभीर थी, इसलिए पूरे परिसर को खाली करा कर हर कोने की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं जयपुर में भी हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। हाईकोर्ट की मुख्य इमारत, बार एसोसिएशन ऑफिस, लाइब्रेरी और अन्य हिस्सों की गहन तलाशी ली जा रही है।

इससे पहले 5 दिसंबर को जयपुर हाईकोर्ट, और 4 दिसंबर को अजमेर दरगाह व कलेक्ट्रेट को भी बम धमकी मिली थी। हर बार की तरह तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

राज्य में इस तरह के बार-बार आ रहे धमकी ईमेल ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। जांच एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान ट्रेस करने में जुटी हैं।

Tags:    

Similar News