रेलवे की बड़ी राहत: जुलाई में 46 जोड़ी ट्रेनों में 120 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी, वेटिंग यात्रियों को फायदा
रेलवे ने जुलाई 2025 में 46 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से 120 डिब्बों की बढ़ोतरी की है। इससे वेटिंग लिस्ट यात्रियों को मिलेगा फायदा। जानें किन ट्रेनों में बढ़े कोच।
जयपुर से पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन बढ़ाया। (फाइल फोटो)
Rajasthan Railway News: जुलाई महीने में रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1 जुलाई से 46 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से 120 डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और गर्मी की छुट्टियों व सावन सीजन के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रेलवे की इस पहल से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरिद्वार, वाराणसी, इंदौर, सोलापुर और तिरूपति जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों में सफर करना अधिक सुगम होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन ट्रेनों में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, चेयर कार, थर्ड एसी इकोनॉमी और जनरल क्लास के डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।
किन ट्रेनों में हुई डिब्बों की बढ़ोतरी?
- बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (22471/72): सेकेंड एसी और थर्ड एसी डिब्बों की बढ़ोतरी
- दिल्ली सराय-उदयपुर (20473/74): अतिरिक्त एसी डिब्बे
- उदयपुर सिटी-जयपुर (12991/92): द्वितीय कुर्सीयान और जनरल कोच
- अजमेर-अमृतसर (19611/12): द्वितीय शयनयान में इजाफा
- जोधपुर-इंदौर (14801/02): 3 स्लीपर और 2 जनरल डिब्बे
- जयपुर-दिल्ली कैंट (19701/02): स्लीपर डिब्बा बढ़ा
- मदार-कोलकाता (19608/07): सेकेंड एसी कोच
- श्रीगंगानगर-बठिंडा (54754/54753): सामान्य श्रेणी में 5 डिब्बे
इस प्रकार कुल 46 जोड़ी ट्रेनों में यह अस्थायी सुविधा 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगी।