Rajasthan Weather: राजस्थान के 9 जिलों में बारिश की संभावना, बाड़मेर-जैसलमेर में पड़ेगी भीषण गर्मी; जानें मौसम का हाल

Weather: मौसम विभाग के अनुसार सीकर, धौलपुर, जयपुर, अजमेर, दोसा, अलवर, भरतपुर, करौली और सवाईमाधोपुर के जिलों में मेघगर्जन के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है।

Updated On 2025-05-25 14:39:00 IST

राजस्थान मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राजस्थान में आज रविवार, 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है। नौतपा शुरू होते ही लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ता है। लेकिन इस बार प्रदेश के पहले ही दिन मौसम विभाग ने 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है। यानी की भीषण गर्मी से बचा जा सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार सीकर, धौलपुर, जयपुर, अजमेर, दोसा, अलवर, भरतपुर, करौली और सवाईमाधोपुर के जिलों में मेघगर्जन के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही करीब 30-40 KMPH की गति से हवा चलने की संभावना है।



तीन दिनों तक भीषण गर्मी का दिखेगा असर
राजधानी जयपुर में कई दिनों से गर्मी का असर तेज होता जा रहा है। यहां दिन और रात दोनों समय बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक तापमान 48 डिग्री से अधिक सेल्सियस दर्ज होने की संभावना जताई है। कई जिलों में तो तापमान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्रि का दौर भी आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा।

20 जून तक पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आमतौर पर मानसून 25 जून तक पहुंचता है, लेकिन इस बार 20 जून को ही दस्तक देने की संभावना है। केरल में भी समय से पहले मानसून की इंट्री हो गई है। मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें।

Tags:    

Similar News