Phalodi Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रैवलर ट्रक से टकराई, 15 की मौत; 2 घायल
हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की जान चली गई। मरने वालों में चार बच्चे, ड्राइवर और 10 महिलाएं शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
राजस्थान के फलोदी में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर मतोड़ा के पास श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर (ट्रक) से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं।
देवउठनी एकादशी के दर्शन से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु देवउठनी एकादशी के मौके पर जोधपुर के सूरसागर से बीकानेर के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम दर्शन करने गए थे। वापसी में जब वे मतोड़ा क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी ओवरटेक करते वक्त टेम्पो ट्रैवलर ट्रेलर में जा घुसी।
हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की जान चली गई। मरने वालों में चार बच्चे, ड्राइवर और 10 महिलाएं शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
हॉस्पिटल में रो पड़े परिजन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया। सभी शवों को फलोदी के अस्पताल में रखवाया गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे और अपनों की लाशें देखीं, तो कई लोग रोते-रोते बेहोश हो गए, मृतकों के शव सोमवार सुबह परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के बाद पूरे जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रक-ट्रेलर पार्किंग व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। भारतमाला एक्सप्रेस-वे जैसे तेज़ रफ्तार मार्गों पर खड़े भारी वाहनों से ऐसे हादसे अक्सर हो रहे हैं। प्रशासन अब हादसे की जांच में जुट गया है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
फलोदी, राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, आर्थिक मदद का एलान
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए आर्थिक मदद का एलान किया है। मृतकों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री ने घायालेां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।