Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश हुई; इन जिलों में लू का अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। कई जिलों में बारिश हो रही है तो वहीं अधिकतर जिलों में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं।

Updated On 2025-04-17 17:09:00 IST
UP-Bihar Weather update

Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। कई जिलों में बारिश हो रही है तो वहीं अधिकतर जिलों में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू चलने की संभावना भी जताई है।

बुधवार की रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 5 जिलों में बारिश हुई। जिसमें बीकानेर, उदयपुर, झुंझुनूं, सीकर और दौसा जिला शामिल है। बारिश के दौरान थोड़ी समय के लिए गर्मी से राहत मिली। लेकिन इसका असर ज्यादा देर तक नहीं रहा। हालांकि आज सुबह भी सीकर और दौसा जिले में कई जगह बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: खाटूश्यामजी मंदिर को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल बनाने की तैयारी, रेलवे स्टेशन से ही देख सकेंगे मंदिर की छटा 

17 जिलों में लू चलने की संभावना
गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों (अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं और करौली) में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ ही मेघगर्जन और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, 17 जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमें बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर जिला शामिल है। वहीं, नागौर, जालोर और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा पाली, अजमेर, जयपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चूरू, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने 18 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की प्रबल संभावना जताई है

जैसलमेर का पारा 46 डिग्री पार
प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान दर्ज किया जा रहा है। जैसलमेर का तापमान 46 डिग्री के पार है। इसके अलावा चित्तौडगढ़ में 43, जोधपुर सिटी में 43.2, बीकानेर में 44.2, गंगानगर में 44.3, बाड़मेर में 44.5 और फलोदी में 44.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री रहा।

Similar News