RGHS Scam: राजस्थान में 20 से ज्यादा अस्पताल आरजीएचएस से बाहर, गड़बड़ी मिलने पर सरकार ने लिया एक्शन
RGHS Scam: वित्त विभाग की स्पेशल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) सेल को भी पिछले दो महीने में अस्पतालों में योजना के तहत घोटाले की जानकारी मिल चुकी है। विभागीय जांच में सामने आया कि कई एलोपैथी और आयुष अस्पतालों में फर्जी क्लेम के जरिये करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है।
RGHS Scam: राजस्थान सरकार ने गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में हो रही अनियमितताओं को देखते हुए बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने 20 से ज्यादा अस्पतालों को राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से बाहर रखने और कुछ अस्पतालों पर निलंबन की कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बता दें, वित्त विभाग की स्पेशल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) सेल को भी पिछले दो महीने में अस्पतालों में योजना के तहत घोटाले की जानकारी मिल चुकी है। जिसको लेकर जांच की जा रही थी। विभागीय जांच में सामने आया कि कई एलोपैथी और आयुष अस्पतालों में फर्जी क्लेम के जरिये करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है।
जांच के बाद हुई एफआईआर
विभागीय जांच में मिली गड़बड़ियों के आधार पर कुछ मामलों में पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज किया है। वहीं कुछ आयुष अस्पतालों में एक ही मरीज की कई बार पंचकर्म थैरेपी करने सहित एलोपैथी अस्पतालों में फर्जी इलाज, दवा दुकानों पर फर्जी बिल के जरिये भुगतान के मामले भी सामने आए हैं।
गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम को बढ़ावा देने पर जोर
राज्य सरकार लगातार गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए फर्जीवाड़े की आशंका को जीरो करने की दिशा में भी काम भी शुरू किया है। जिसमें बायोमैट्रिक सत्यापन शामिल करने सहित आउटडोर पर्ची पर लाभार्थी का नाम, चिकित्सक के हस्ताक्षर और आरएमसी नंबर जांचने की हिदायत दी गई है। इसके माध्यम से फर्जी स्लिप के आधार पर दवाओं के वितरण पर रोक लगाई जा सकेगी।