राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड: इन 13 जिलों में कोहरा-शीतलहर का अलर्ट जारी, उड़ानें रद्द

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन आगामी दो-तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरा और सर्द हवा चलने का सिलसिला जारी रह सकता है।

Updated On 2026-01-10 09:40:00 IST

Rajasthan Weather

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से आ रही तेज बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में गलन भरी सर्दी को और तीखा कर दिया है। शनिवार (10 जनवरी) को भी मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। बीते एक सप्ताह से जारी ठंडी हवाओं का असर आज भी साफ तौर पर महसूस किया गया।

घने कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। उदयपुर में दृश्यता बेहद कम होने के कारण इंडिगो की दो उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं तेज सर्दी के बीच कई जिलों में वायु प्रदूषण भी चिंता का विषय बन गया है। कोटा और भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है और दिल्ली के कई इलाकों के प्रदूषण स्तर के बराबर माना जा रहा है।

शनिवार सुबह सीकर, नागौर, उदयपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। जयपुर, दौसा, भरतपुर जैसे शहरों में आसमान साफ रहने के बावजूद बर्फीली हवाओं के कारण दिनभर गलन का एहसास बना रहा। वहीं धौलपुर और करौली में सुबह के समय बादल भी छाए रहे।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन आगामी दो-तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरा और सर्द हवा चलने का सिलसिला जारी रह सकता है। लोगों को ठंड से बचाव और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News

राजस्थान में ठंड का कहर: सीकर समेत 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

राजस्थान में सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 13 घायल