राजस्थान में बदले गए 317 DSP: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, CMO में बैठक के बाद पुलिस अफसरों की तबादला सूची
Rajasthan 317 DSP transfer list: राजस्थान डीजीपी ऑफिस से जारी तबादला सूची में बाबूलाल मीणा गुड़ामालानी और रमेश शर्मा रामसर डीएसपी बनाए गए।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-03-11 14:04:00 IST
Rajasthan 317 DSP transfer list: राजस्थान सरकार ने सोमवार को प्रदेश के 317 पुलिस अफसरों (DSP) के तबादले किए हैं। एक दिन पहले दो आईपीएस और राज्य सेवा के 60 से ज्यादा अफसरों के तबादले किए गए थे। इन तबादलों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से जोड़कर देखा जा रहा है।
अफसरों की सूची जारी करने से पहले पुलिस मुख्यालय के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में भी बैठक हुई है। तबादला सूची में 317 पुलिस अफसरों के नाम हैं। इनमें बाबूलाल मीणा को गुड़ामालानी, रमेश कुमार शर्मा को रामसर, नीरज शर्मा को सिवाना, नरेंद्र कुमार को बालोतरा, संदीप सिंह को बाड़मेर, दशरथ सिंह को पचपदरा और मदन सिंह को बाड़मेर जिले में ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है।