लोकसभा चुनाव 2024: अनूपगढ़ में राहुल बोले- PM मोदी ने जितना रुपया 25-30 उद्योगपतियों को बांटा, हम गरीब-किसानों को देंगे
Rahul Gandhi Bikaner and Jodhpur Rally: राहुल गांधी गुरुवार 11 अप्रैल को राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में चुनावी सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। 14 को जालौर में प्रियंका गांधी की रैली है।
Rahul Gandhi Bikaner and Jodhpur Rally: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार 11 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर हैं। अनूपगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार जितना रुपया 25-30 उद्योगपतियों को दिया है, उतना रुपया हम देश के गरीबों और किसानों को देंगे।
LIVE: Lok Sabha 2024 Campaign | Public Meeting | Bikaner, Rajasthan
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2024
https://t.co/nxlRBZnL1A
1984 में कांग्रेस और 2019 में भाजपा ने जीती सभी सीटें
राजस्थान में भाजपा पिछली बार सभी 25 सीटें जीती थी। इस बार भी मिशन-25 के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है। हालांकि, कांग्रेस भी पीछे नहीं है। छोटी छोटी पार्टियों से समझौता कर हर सीट पर मजबूत टक्कर दे रही है। 1984 में कांग्रेस ने भी राजस्थान में क्लीन स्वीप किया था।
यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच: राहुल
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट जारी कर लोकसभा चुनाव 2024 को दो विचारधाराओं की लड़ाई बताई है। कहा, एक तरफ कांग्रेस है, जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ लोगों को बांटने वाले लोग हैं। भारत छोड़ो आंदोलन के समय अंग्रेजों के साथ खड़े थे। राहुल ने कर्नाटक की 'गृहलक्ष्मी' योजना का जिक्र करते हुए कहा, मां को हर माह 2 हज़ार की मदद मिली तो बेटे वेदांत ने PUC परीक्षा का सेकेंड टॉपर बन गया। हर साल 1 लाख मिलेंगे तो न जाने कितने वेदांत अपनी प्रतिभा से भविष्य बदल देंगे।