NEET Exam 2024: नीट परीक्षा के दौरान हंगामा, गलत पेपर बंटने को लेकर विरोध, छात्रों ने मारपीट का लगाया आरोप

NEET Exam 2024: राजस्थान में नीट की परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को हिंदी की जगह अंग्रेजी और अंग्रेजी की जगह हिंदी का पेपर दिया गया था।

Updated On 2024-05-05 17:02:00 IST
नीट की परीक्षा के दौरान हंगामा।

NEET Exam 2024: राजस्थान के सवाई माधोपुर में नीट की परीक्षा के दौरान हंगामा देखने को मिला। अभ्यर्थियों ने गलत पेपर बांटने का आरोप लगाया है। स्कूल परिसर में पेपर को लेकर विरोध करने पर एक छात्रा के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई है। फिलहाल अभ्यर्थी अपना पेपर दोबारा किसी दिन कराने की मांग में अडे़ हैं।

यह मामला सवाई माधोपुर के बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन का है। जहां रविवार को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होते ही पेपर दे रहे अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों के मुताबिक हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम का पेपर दिया गया वहीं अंग्रेजी माध्यम वालों को हिंदी का पेपर दिया गया।

परिजन भी पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र में 408 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा देने आए छात्रों ने बताया कि विरोध करने पर काफी देर तक कमरे में बैठाकर रखा गया। जब इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वह भी परीक्षा केंद्र पहुंचकर हंगामा कर दिए। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने स्टूडेंट्स के साथ मारपीट भी की। इस दौरान कई छात्र क्लासरूम से ओएमआर (OMR) सीट भी लेकर बाहर आ गए थे।

जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी समझाइश में जुटे
वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचकर समझाइश देने पर जुटे हैं। घटनास्थल पर ADM जगदीश आर्य, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, मलारना डूंगर SDM बद्रीनारायण विश्नोई,  CO सिटी हेमेंद्र शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह और सूरवाल थानाधिकारी लाल बहादुर पहुंच गए। 

Similar News