Rajasthan news: कार सवार बदमाशों ने घर में घुसकर सीने में मारी गोली, दो युवकों की मौके पर मौत 

Rajasthan news: टोडाभीम के एक गांव में स्विफ्य डिजायर से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें डोरावली और जौल गांव के दो युवकों की मौत हो गई।

Updated On 2024-04-09 13:08:00 IST
शाहदरा के मकान में मिला पति और पत्नी का शव।

Rajasthan news: टोडाभीम के एक गांव में स्विफ्य डिजायर से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें डोरावली और जौल गांव के दो युवकों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस शव को मार्च्युरी में रखवाकर जांच में जुट गई है।

यह घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे की है। जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे आसपास के इलाकों में सनससनी फैल गई। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन भी किया है।

दो लोंगों को मारी गोली
सोमवार की रात हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ छोटे ने पहले करीब 8:30 बजे जोल निवासी तेजराम मीणा (23) पुत्र भोम सिंह मीणा को घर में घुसकर गोली मार दी। इसके बाद बलराम मीणा (32) पुत्र विजय सिंह निवासी डोरावली ​​​​​​के घर में घुसकर रात करीब 9 बजे फायरिंग कर दी। इस वारदात में दोनों युवकों की गोली लगने से मौत हो गई। 

करीब 5 की संख्या में आए थे बदमाश
मृतक तेजाराम के चचेरे भाई ने बताया कि रात के करीब 9 बजे सभी भोजन करके साथ बैठे थे। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार घर के सामने आकर रुकी। जिसमें करीब 5 लोग सवार थे। बलदाम खाना खाकर पानी पी रहा था। बदमाशों ने कार से उतरते ही उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। परिजन रात को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडाभीम लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

गाली-गलौच करते हुए मार दी गोली
बलराम के पिता विजय सिंह मीणा ने बताया कि आरोपियों के साथ हमारे बेटे का कोई विवाद नहीं था। आरोपी जगदीश उर्फ छोटे मेरे बेटे के पास आकर पहले गाली-गलौच किया उसके बाद गोली मार दी। इस दौरान लहुलूहान हालत में बेटे को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक तेजाराम के भाई ने बताया
तेजाराम के परिवार के लोगों ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन वो भाग निकले। भागने के दौरान प्रेमसिंह ने एक बदमाश को पकड़ लिया था, लेकिन बदमाश हाथ छुड़ाकर भाग निकला। मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई का कोई विवाद नहीं था। आरोपी हिस्ट्रीशीटर का तेजराम से कोई कनेक्शन था, या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है।

पुलिस ने बताया
इस मामले में DSP मुरारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस को सोमवार की रात करीब 9:45 घर में घुसकर फायरिंग कर हत्या की सूचना मिली थी। दोनों मृतक युवक के परिजनों ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ छोटे व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, घटना में शामिल बदमाशों जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है।

Similar News