JD Vance in Jaipur: अमेरिकी VP जेडी वेंस का पिंकसिटी में भव्य स्वागत, आमेर फोर्ट पहुंचे; देखें तस्वीरें

JD Vance in Jaipur: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ भारतीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे सोमवार, 21 अप्रैल की देर रात जयपुर पहुंचे हैं।

Updated On 2025-04-22 15:22:00 IST
अमेरिकी VP जेडी वेंस का पिंकसिटी में भव्य स्वागत।

JD Vance in Jaipur: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ भारतीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे सोमवार, 21 अप्रैल की देर रात जयपुर पहुंचे हैं। यहां पर जयपुर के आमेर महल में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहीं। देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें।

परिवार के साथ अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

जयपुर पहुंचे जेडी वेंस का सीएम भजनलाल शर्मा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सीएम ने एक्स (X) पर लिखा कि आज जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले में अमेरिका के उपराष्ट्रपति श्री जेडी वेंस एवं उनके परिवार का स्वागत करना सम्मान की बात थी।

जेडी वेंस का सीएम भजनलाल शर्मा गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लिखा कि हम अत्यंत गर्व के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जेडी वेंस, श्रीमती उषा वेंस और उनके परिवार का "जयपुर की विरासत का एक शाश्वत प्रतीक" भव्य आमेर किले में भव्य स्वागत करते हैं।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी।

राजस्थान की सांस्कृतिक झलकियों को देखते हुए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस।

आमेर महर में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत करते हुए हाथी। जेडी वेंस अपने बच्चों के साथ देख रहे हैं।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बच्चों के साथ

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने बच्चों के साथ आमेर महल के अंदर प्रवेश करते हुए।

Similar News