Housing Board Scheme: जयपुर समेत 10 जिलों में जल्द लॉन्च होगी नई आवासीय योजनाएं, सस्ते घर खरीदने का सपना होगा साकार

अगर आप भी राजस्थान में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश में कई आवासीय योजनाएं लॉन्च कर रहा है।

Updated On 2025-04-18 14:23:00 IST
हाउसिंग बोर्ड राजस्थान।

Housing Board Scheme: राजस्थान के जयपुर समेत 10 जिलों में आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएंगी। राजस्थान आवासन मंडल के तहत आवासीय योजना पर कार्य किया जाएगा। उम्मीद है कि अगले महीने दो आवासीय योजनाएं लॉन्च हो सकती हैं। इस योजना के अंतर्गत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों विकल्प मौजूद रहेंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं।

अगर आप भी राजस्थान में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश में कई आवासीय योजनाएं लॉन्च कर रहा है। जिसमें 2 आवासीय योजना (प्रताप नगर के सेक्टर-26 और सेक्टर पांच) मई में लॉन्च हो सकती हैं। इसके बाद जल्द बाड़मेर, कोटा, उदयपुर और हनुमानगढ़ में भी प्रोजेक्ट शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: दुनियाभर में आकर्षण के केंद्र हैं UNESCO में शामिल राजस्थान की ये 8 धरोहर, बॉलीवुड-हॉलीवुड में भी है क्रेज

आयुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा
बता दें, राजस्थान आवासन मंडल की आयुक्त रश्मि शर्मा ने मुख्यालय में बैठक की। जिसमें बताया कि आवासीय योजना के तहत स्वतंत्र आवास और फ्लैट्स के विकल्प उपलब्ध हैं, जिसका स्वेच्छानुसार चयन किया जा सकता है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया गया है। 

उचित दर पर मिलेगा घर
आवासीय योजना में ईडब्लूएस, मध्यम आय, एलआइजी और और उच्च आय वर्ग के लोगों को भी उचित दर पर आवास मिल सकेगा। आयुक्त के अनुसार गजनपुरा, नैनवा, अटरू, लाखेरी और धौलपुर में भी आवासीय योजना की जल्द शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही जैसलमेर तथा नीमराना में जल्द लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

Similar News