Road Accident: चूरू में सफारी और ट्रक की आमने-सामने से भीषण टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के चूरू में मंगलवार (3 दिसंबर) को भीषण हादसा हो गया। चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर टाटा सफारी और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

Updated On 2024-12-04 09:47:00 IST
Road Accident

Churu Road Accident: राजस्थान के चूरू में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार (3 दिसंबर) की रात चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर टाटा सफारी और ट्रक की टक्कर हो गई। सफारी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर सहित 2 लोग गंभीर घायल हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची। क्रेन से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। एक्सीडेंट रात 3 बजे सरदारशहर में हुआ है। 

क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला
जानकारी के मुताबिक, सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रही टाटा सफारी की हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। बुकनसर फांटा के पास हुए एक्सीडेंट में सफारी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस पहुंची। कार में फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सुरंग ढहने से 1 की मौत: 3 मजदूरों की हालत गंभीर

हादसे में इनकी हुई मौत 
डॉक्टर ने सफारी गाड़ी में सवार बीकानेर निवासी कमलेश (26), राकेश (25), पवन (33) और सीकर के रहने वाले धनराज को मृत घोषित कर दिया। डूंगरगढ़ निवासी नंदलाल (23) की भी कुछ देर बाद मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत और रामलाल गंभीर घायल हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा 
पुलिस ने बताया कि मोड़ और ओवरस्पीड के कारण एक्सीडेंट हुआ है। सफारी तेज रफ्तार में थी, जिस कारण ट्रक से सामने से टक्कर होने पर पूरी गाड़ी पिचक गई। सफारी सवार सभी लोग फंस गए थे। 5 की मौत हो गई। एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटे आई है। जिसका इलाज बीकानेर में जारी है।  

Similar News