Ajmer Bypass Accident: जयपुर-अजमेर हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकराई श्रद्धालुओं की कार, चार की मौत, तीन गंभीर
Ajmer Bypass Accident: अजमेर बायपास पर चंदवाजी के पास सोमवार को हुए हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। यह लोग बुटाटी धाम नागौर से दर्शन करके लौट रहे थे।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-03-18 13:33:00 IST
Ajmer Bypass Accident: राजस्थान के अजमेर बायपास पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। चंदवाजी के पास खड़े ट्रेलर से श्रद्धालुओं की कार टकरा गई। इसमे ंकार सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें समीपी अस्पताल में भती कराया गया है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
#WATCH जयपुर, राजस्थान: अजमेर बाईपास पर चंदवाजी के पास सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/mYF3KcTWNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024