राजस्थान: प्रतापगढ़ में एमडी ड्रग की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, 25 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ़, राजस्थान में AGTF ने 50 करोड़ की MD ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। वांछित तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला गिरफ्तार, भारी मात्रा में केमिकल जब्त।
Rajasthan: राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने एमडी ड्रग निर्माण की एक गुप्त फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को लेकर बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने करीब ₹50 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है और एक वांछित इनामी तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को गिरफ्तार किया है।
निगरानी के बाद हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार यह ऑपरेशन अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में अंजाम दिया गया। पुलिस को पहले से इनपुट मिले थे कि प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध स्थान पर एमडी ड्रग (मेथ) तैयार करने की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना को पुख्ता करने के लिए AGTF ने कई दिनों तक उस क्षेत्र की रेकी की।
रेकी के दौरान पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि सरहद बोरी मोजल के पास टांडा बड़ा गांव में एक झोंपड़ी में वांछित तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला (उम्र 33) अवैध रूप से ड्रग निर्माण कर रहा है। इसके बाद पीपलखूंट थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) को साथ लेकर छापेमारी की गई।
जब्त हुआ भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और उपकरण
छापेमारी में पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 17.4 किलोग्राम एमडी पाउडर (अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹50 करोड़) और 70 किलोग्राम से अधिक केमिकल पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने इन सभी सामग्रियों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी से एक बड़ा नेटवर्क सामने आने की संभावना है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, लेकिन आरोपी थे फरार
हालांकि पुलिसिया कार्रवाई को लेकर यह कोई पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने इस गिरोह पर शिकंजा कसा हो। 16 दिसंबर 2024 को भी AGTF और अरनोद थाना पुलिस ने देवल्दी गांव में एक बड़ी कार्रवाई की थी। उस समय पुलिस ने 11.450 किलोग्राम लिक्विड एमडीएमए, 14.770 किलोग्राम अन्य रासायनिक पदार्थ, 4.900 किग्रा केमिकल और 2.500 किग्रा सफेद पाउडर जब्त किया था। इस ऑपरेशन के दौरान आरोपी याकूब, जमशेद उर्फ जम्मू लाला और साहिल फरार हो गए थे, जिन पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
मादक पदार्थों से खरीदी संपत्तियां भी फ्रीज
पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी याकूब खान ने ड्रग्स के अवैध धंधे से अर्जित धन से मध्यप्रदेश के जावरा स्थित हुसैन टेकरी क्षेत्र में एक होटल और लॉज खरीदा था। इसकी बाजार कीमत करीब ₹1 करोड़ आंकी गई है। इसके बाद 28 अगस्त 2025 को इस संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया।
वरिष्ठ अधिकारी ने क्या कहा?
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने कहा, "इस कार्रवाई से साफ है कि राजस्थान पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। हम अपराधियों की अवैध संपत्तियों को भी जब्त कर रहे हैं ताकि यह नेटवर्क पूरी तरह खत्म किया जा सके।"