खाटूश्यामजी जाने वाले ध्यान दें!: 20 घंटे बंद रहेगा मंदिर, भक्तों को नहीं मिलेंगे दर्शन; जानें वजह
खाटूश्यामजी मंदिर 12 अक्टूबर रात 10 बजे से 13 अक्टूबर शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। सफाई और सजावट के कारण भक्तों को दर्शन नहीं मिल पाएंगे।
Khatu Shyam: खाटू जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट 12 अक्टूबर रात 10 बजे से लेकर 13 अक्टूबर शाम 6 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। इस दौरान श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। जानिए क्या है पूरा मामला?
क्यों बंद रहेगा मंदिर?
मंदिर कमेटी के अनुसार, इस दौरान मंदिर परिसर में सफाई, रंग-रोगन और सजावट का कार्य किया जाएगा। यह कार्य दीपावली से पहले की तैयारियों के तहत किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को त्योहारी मौसम में बेहतर अनुभव और दर्शन व्यवस्था मिल सके। कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस समय मंदिर न आएं, ताकि कार्य किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़
खाटू श्याम जी, जिन्हें श्रीकृष्ण के कलियुग अवतार के रूप में पूजा जाता है, देशभर में करोड़ों भक्तों के आस्था का केंद्र हैं। हर शुक्रवार, शनिवार और विशेष पर्वों पर खाटू नगरी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जुटते हैं।
जयपुर, कोटा, अजमेर, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों से बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों के जरिए लोग यहां पहुंचते हैं। त्योहारों के मौके पर मंदिर में विशेष सजावट और प्रसाद वितरण भी होता है।
13 अक्टूबर शाम से फिर खुलेंगे पट
मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे के बाद मंदिर के पट फिर से खोल दिए जाएंगे। श्रद्धालु तब से दर्शन हेतु आ सकते हैं। यह अस्थायी बंद महज 20 घंटे के लिए है और इसका उद्देश्य है श्रद्धालुओं को एक सुंदर, सुरक्षित और स्वच्छ मंदिर वातावरण प्रदान करना।
पहले भी होते रहे हैं ऐसे बंद
यह पहला अवसर नहीं है जब खाटूश्यामजी मंदिर को विशेष कारणों से अस्थायी रूप से बंद किया गया हो। त्योहारी सीजन, प्रमुख आयोजनों या सुरक्षा उपायों के चलते पहले भी कुछ समय के लिए मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है।
त्योहारी रोशनी में नहाएगा खाटूधाम
दीपावली से पहले खाटू श्याम मंदिर की विद्युत सजावट हर साल एक अलग ही छटा बिखेरती है। इस बार भी रंग-बिरंगी लाइट्स, झालरें और फूलों से सजा मंदिर, हजारों भक्तों के लिए दिव्य अनुभव का केंद्र बनेगा।