जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रेलर में घुसी टेंपो ट्रैवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायल
राजस्थान के जोधपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में खड़े ट्रेलर में टेंपो ट्रैवलर जा घुसी। हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए राहत कार्य के निर्देश दिए।
Jodhpur Road Accident
Rajasthan road accident: राजस्थान के जोधपुर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। फलोदी उपखंड के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर में एक टेंपो ट्रैवलर पीछे से जा घुसी। इस भीषण टक्कर में 15 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के शिकार सभी लोग बीकानेर जिले के कोलायत से दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से बात कर घायलों को तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को बेहतर इलाज दिलाने की बात कही।
भारत माला हाईवे पर हुआ हादसा
जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि यह हादसा भारत माला हाईवे पर हुआ। कोलायत से जोधपुर लौट रही टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की शवगृह में रखा गया है, जबकि गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।
प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।