JDA New housing Scheme: जेडीए ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं, कब निकलेगी लॉटरी; यहां जानें सबकुछ
JDA New housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने सोमवार, 12 मई को तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च कर दी है।
JDA New housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने सोमवार, 12 मई को तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च कर दी है। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जेडीए मुख्यालय में 765 भूखंड के लिए इन योजनाओं को लॉन्च किया है। तीनों योजनाएं बस्सी में गंगा विहार, चाकसू में यमुना विहार और दौलतपुरा में सरस्वती विहार पर काम शुरू हो गया है। मंगलवार, 13 मई से आवेदन शुरू हो जाएंगे।
बता दें, जयपुर में इस योजना को लेकर काफी लोग इंतजार कर रहे थे। जेडीए के अनुसार इस योजना को मार्च के महीने में लॉन्च होना था लेकिन रेरा में पंजीयन न होने की वजह से इसमें देरी हुई। जिसे आज सोमवार, 12 मई को लॉन्च किया गया है। इसके लिए लॉटरी 2 जुलाई को निकाली जाएगी।
योजना | भूखंडों की संख्या | आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर) |
गंगा विहार | 233 | 14000 |
यमुना विहार | 232 | 15500 |
सरस्वती विहार | 300 | 11000 |
कौन सी योजना कहां प्रस्तावित
गंगा विहार: यह योजना जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी दूर बस्सी रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। इसमें 30 मीटर चौड़ी सडक मिलेगी।
यमुना विहार: यह योजना चाकसू तहसील के काठावाला में टोंक रोड के पास है। जो जयपुर एयरपोर्ट से करीब 39 किमी दूर है।
सरस्वती विहार: बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूरी पर दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में यह योजना बसाई जा रही है। जो सीकर रोड से 6.1 किमी दूरी पर है।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले जेडीए की ऑफिसियल वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाईन फॉर्म भरें। आवेदन के भुगतान के लिए Net Banking, Credit Card व Debit Card का प्रयोग करना होगा। इसके बाद संबंधित डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।