जयपुर मेट्रो फेज-2: एक और मेट्रो स्टेशन बनेगा, भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला

Jaipur New Metro Station: जयपुर मेट्रो फेज-2 में अब कुल 37 स्टेशन होंगे। राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल के पास नया मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

Updated On 2025-08-24 13:01:00 IST

Jaipur New Metro Station: जयपुर में मेट्रो फेज-2 का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक वहां पर कुल 36 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित थे लेकिन अब 1 और बढ़ाकर 37 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के शहरी परिवहन विशेषाधिकारी जयदीप ने मुलाकात कर जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की प्रगति और विस्तार योजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा की। सीएम ने मुलाकात के दौरान जयपुर मेट्रो फेज-2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) देखी। जिसके बाद एक अहम बदलाव किया गया।

राजस्थान मंडपम के पास बनेगा नया स्टेशन

बता दें, नया स्टेशन राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल के समीप प्रस्तावित किया गया है, जो टोंक रोड पर तारों की कूंट के पास बनेगा। अधिकारियों का मानना है कि इस क्षेत्र में भविष्य में यात्रियों की अच्छी-खासी आवाजाही रहेगी, इसलिए यातायात सुगमता के लिहाज से इस स्टेशन का निर्माण जरूरी है।

फेज-2 में 42.8 किलोमीटर लंबा रूट

जयपुर मेट्रो का दूसरा चरण प्रहलादपुरा रिंग रोड से विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक लगभग 42.8 किलोमीटर लंबा होगा। यह रूट जयपुर के दक्षिणी हिस्से को उत्तरी छोर से जोड़ेगा। नए प्रस्तावित स्टेशन की लोकेशन बी-2 बायपास स्टेशन से करीब 550 मीटर और एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से लगभग 1.1 किलोमीटर की दूरी पर होगी।

भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला

नए स्टेशन को शामिल करने का निर्णय यात्री सुविधाओं और संभावित भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे न केवल राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल जैसे प्रमुख स्थलों तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी, बल्कि स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी।

Tags:    

Similar News