जयपुर: फाइव स्टार होटल में शादी के मंडप से भागा दूल्हा, जानें क्या है पूरा मामला..

जयपुर के फाइव स्टार होटल में शादी के मंडप से दूल्हा भागा। महादेव सट्टा एप केस में ईडी की रेड, 3 आरोपी गिरफ्तार, सौरभ आहूजा फरार।

Updated On 2025-07-04 18:30:00 IST
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

Rajasthan: जयपुर के एक फाइव स्टार होटल फेयरमाउंट में चल रही एक हाई-प्रोफाइल शादी अचानक सनसनीखेज मोड़ पर आ गई जब दूल्हा सात फेरों से ठीक पहले मंडप से फरार हो गया। दरअसल, यह शादी महादेव बेटिंग एप घोटाले में वांछित आरोपी सौरभ आहूजा की थी, जिसकी भनक प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पहले ही लग चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, सौरभ आहूजा पर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन का आरोप है। ईडी ने रायपुर से टीम भेजकर जयपुर में होटल पर छापा मारा। योजना यह थी कि फेरे पूरे होने के बाद सौरभ को गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन उसे ईडी की मौजूदगी की भनक लग गई और वह मंडप से ही भाग निकला।

3 लोगों को ईडी ने किया गिरफ्तार
इस घटना से शादी में मौजूद मेहमान, दुल्हन और परिवारजन हैरान रह गए। बाद में ईडी ने उसी शादी में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक प्रमुख आरोपी प्रणवेंद्र भी शामिल है। पूछताछ के लिए ईडी ने दुल्हन और दोनों पक्षों से भी जानकारी जुटाई, लेकिन सौरभ की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

दुबई में हुई शादी में निजी प्लेन कराया था बुक
बताया जा रहा है कि सौरभ पहले भी महादेव एप के मुख्य आरोपियों की दुबई में हुई शादी में निजी प्लेन की बुकिंग जैसे कार्यों में शामिल रहा है, जिसके चलते वह जांच एजेंसियों के निशाने पर आया। लेकिन एक बार फिर वह अपनी चालाकियों से ईडी के अधिकारियों का चकमा देकर भाग निकला।

Tags:    

Similar News