जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट: खाटू श्याम से लौट रहे श्रध्दालुओं की कार ट्रेलर से टकराई, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर कोटपूतली-बहरोड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Jaipur-Delhi highway accident
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर कोटपूतली-बहरोड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें सतीश गौड़ (42) निवासी खांडसा गुरुग्राम, अंकुश सिंह (38) निवासी सहारनपुर और गुरमीत सिंह (52) निवासी अंबाला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे का है।
जानकारी के अनुसार एक कार में सवार 4 लोग खाटू श्याम का दर्शन करने गए थे। वहां से वापस लौटते समय नेशनल हाईवे-48 पर तेज रफ्तार कार एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि चौथे का इलाज गुरुग्राम के एक हास्पिटल में जारी है।
तीनों एक-दूसरे के रिश्तेदार
कार एक्सीडेंट में जिन 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 लोग हरियाणा के और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं। तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को सुपुर्द कर पोस्टमॉर्टम के लिए नीमराना सीएचसी में रखवाया है। जहां से शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
घायल युवक का इलाज जारी
नीमराना थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। जिसकी पहचान वीरेंद्र शर्मा (62) निवासी खांडसा गुरुग्राम के रूप में हुई है। घायल युवक का गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों मृतक गुरुग्राम की ही कंपनी में काम करते थे।
कार के उड़े परखच्चे
बता दें, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों के शव कार में ही फंसे रहे। जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।