कप सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई: राजस्थान सरकार ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को किया निलंबित

राजस्थान में कप सिरप से 2 मासूमों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर पलक कुलवल और फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को सरकार ने निलंबित किया। जानें पूरा मामला।

Updated On 2025-10-04 11:22:00 IST

Rajasthan: राजस्थान सरकार ने कप सिरप से 2 मासूमों की मौत के बाद डॉक्टर पलक कुलवल और फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को निलंबित कर दिया है।

यह मामला राजस्थान के सीकर और भरतपुर जिले का है। जहां डेक्सट्रोमेथारपैन हाइड्रोब्रोमाइड आई.पी. (13.5mg/5ml) सिरप के सेवन से चार से अधिक बच्चे बीमार हो गए। इनमें से 2 मासूमों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़ा कर दिया। जिसकी वजह से सरकार को तुरंत एक्शन लेना पड़ा।

प्रदेश में कप सिरप विक्री पर लगी रोक

जानकारी के अनुसार यह सिरप बच्चों को खांसी और सर्दी की शिकायत पर दिया गया था। लेकिन इसके सेवन के बाद कई बच्चों को उल्टी, बेहोशी और सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर समस्याएं होने लगीं। परिजन जब बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक दो बच्चों की जान जा चुकी थी। जैसे ही मामला सामने आया, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत ही प्राथमिक जांच के बाद सरकार ने सिरप के वितरण पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही सिरप बनाने वाली फार्मा कंपनी की जांच शुरू कर दी।

2 को किया निलंबित

इस घटना के बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने के आरोप में सीकर के डॉक्टर पलक कुलवल और फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को निलंबित कर दिया है। जांच में यह सामने आया कि बिना उचित जांच और परामर्श के सिरप का वितरण किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की गंभीरता से जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सिरप कंपनी की गुणवत्ता पर भी उठे सवाल

हालांकि राज्य सरकार ने साफ किया है कि जिस कंपनी ने यह सिरप तैयार किया है, उसकी उत्पादन प्रक्रिया, बैच नंबर, एक्सपायरी और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यदि कंपनी की लापरवाही सामने आती है, तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है और आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

सरकार ने लोगों से की अपील

सरकार ने अभिभावकों और स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की है कि वे बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों को कोई भी सिरप या दवा न दें। साथ ही, जिन घरों में यह सिरप मौजूद है, उसे तुरंत नष्ट करने या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सौंपने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News